तमिलनाडु के मुख्य सचिव शिव दास मीणा ने चक्रवात रेमल को देखते हुए सभी जिला अधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। चेन्नई में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून के दौरान बारिश होने की स्थिति में सभी जिलों में गाद निकालने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की पहचान कर ली गई है और उत्तर पूर्वी मानसून की चुनौतियों से निपटने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। जिला और राज्य स्तर पर समन्वय के लिए टीमें गठित की गई हैं।
Site Admin | मई 25, 2024 1:27 अपराह्न
तमिलनाडु: राज्य के मुख्य सचिव शिव दास मीणा ने चक्रवात रेमल को देखते हुये दिए सभी जिला अधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश
