मार्च 3, 2025 12:59 अपराह्न

printer

तमिलनाडु में हायर सेकेंडरी परीक्षाएं आज से शुरू

तमिलनाडु में हायर सेकेंडरी परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं और इस महीने की 25 तारीख तक चलेंगी। राज्य के 316 केंद्रों पर कुल आठ लाख 21 हजार 57 छात्र परीक्षा दे रहे हैं। 45 हजार से ज्यादा शिक्षक छात्रों पर निगरानी रखेंगे। औचक निरीक्षण में चार हजार आठ सौ से अधिक उड़नदस्ता कर्मी लगाये गये हैं। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन प्रतिबंधित है। 11वीं कक्षा की परीक्षाएं 5 तारीख से शुरू होंगी और 27 तारीख तक चलेंगी। दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 28 तारीख से शुरू होकर अगले महीने की 15 तारीख तक चलेंगी।