मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

तमिलनाडु में डेंगू के बढते हुए मामलों को देखते हुए राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य विभाग आज एक हजार स्थानों पर बुखार जांच शिविर लगाएगा

तमिलनाडु में डेंगू के बढते हुए मामलों को देखते हुए राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य विभाग आज एक हजार स्थानों पर बुखार जांच शिविर लगाएगा। राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने बताया कि यह कदम डेंगू को पूरी तरह समाप्त करने के लिए उठाया गया है। उन्‍होंने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग मच्‍छरों के प्रजनन को रोकने, टायर सहित अन्य कूड़े-कचरे को हटाने और लोगों में डेंगू के प्रति जागरूकता प्रसार के लिए नगर निगम के साथ मिलकर काम कर रहा है। राज्य में अब तक डेंगू के तीन सौ तिरेसठ मामले सामने आये हैं। इसमें 54 मामले चेन्‍नई के हैं।