जुलाई 14, 2025 11:49 पूर्वाह्न

printer

तमिलनाडु में चेन्‍नई-अराकोन्‍नम खंड पर रेल सेवा हुई बहाल

तमिलनाडु में चेन्‍नई-अराकोन्‍नम खंड पर रेल सेवा बहाल हो गई है। विलुवल्लूर में कल डीजल ले जा रही मालगाड़ी में आग लग जाने से इस खंड पर रेल सेवा बाधित हो गयी थी। जले हुए डिब्बों को पटरियों से हटाने का काम आज पूरा हो गया।