तमिलनाडु में कल मोटरसाइकिल पर सवार छह लोगों ने बहुजन समाज पार्टी नेता के. आर्मस्ट्रांग की चेन्नई में उनके घर के सामने हत्या कर दी। हमले के समय श्री आर्मस्ट्रांग पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर रहे थे।
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने श्री आर्मस्ट्रांग को दलितों की एक मज़बूत आवाज़ बताया और दोषियों को सज़ा देने की मांग की है।
सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री एल. मुरुगन ने तमिलनाडु में बसपा नेता पर हमले की निंदा की है। इस हमले में श्री आर्मस्ट्रांग की मौत हो गई थी। श्री मुरुगन ने कहा कि राज्य में हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं। राज्य पुलिस ने इस हमले के सिलसिले में आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। अन्य दलों के नेताओं ने भी इस घटना की निंदा की है।