तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्‍नाद्रमुक ने राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से औपचारिक विभाजन की घोषणा की

तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्‍नाद्रमुक ने राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से औपचारिक विभाजन की घोषणा की है। आज शाम चैन्‍नई में पार्टी के जिला स्‍तरीय सचिवों की बैठक में सर्वसम्‍मति से यह फैसला किया गया। बैठक पूर्व मुख्‍यमंत्री और पार्टी के महासचिव ई पलनीसामी ने बुलाई थी। एआईएडीएम के ने कहा है कि वह प्रदेश भाजपा के वरिष्‍ठ पदाधिकारियों द्वारा एआईएडीएम के पार्टी के दिग्‍गज नेताओं को नीचा दिखाने बयान लगातार दिये जाने के बाद राज्‍य में भाजपा गठबंधन से और साथ ही राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग हो रहा है। बैठक में पारित प्रस्‍ताव में यह भी कहा गया है कि भाजपा से मिले दुर्व्‍यवहार के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं में फैली नाराजगी के बाद यह फैसला लिया गया है।

गठबंधन से अलग होने की घोषणा के बाद एआईएडीएम के पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्‍यालय में एकत्र होकर जश्‍न मनाया और पटाखे चलाये। हालांकि पूर्व मुख्‍यमंत्री और पार्टी के पूर्व सचिव ओ पन्‍नीरसेल्‍वम के गुट ने फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया अभी नहीं दी है।

फैसले पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए प्रदेश भाजपा प्रमुख अन्‍नामलाई ने कहा कि कोई भी औपचारिक फैसला भाजपा की राष्‍ट्रीय समिति करेगी। राजनीतिक विश्‍लेषकों का मानना है कि चुनाव नजदीक आने पर पार्टी अपना फैसला बदल सकती है।