तमिलनाडु में ह्यूमन मैटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के दो मामले सामने आए हैं। एक मामला चेन्नई से और एक सालेम से है। राज्य सरकार ने कहा है कि ये कोई नया वायरस नहीं है। इसकी पहचान वर्ष 2001 में ही कर ली गई थी। यह संक्रमण स्वयं ठीक होने वाला है और इससे चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है। जिन दो व्यक्तियों में संक्रमण पाया गया है उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि किसी भी श्वसन संबंधी संक्रमण में बचाव की तरह इस संक्रमण से बचने के लिए भी खांसते और छींकते समय नाक और मुंह को ढकना, मास्क पहनना और नियमित रूप से हाथों को धोते रहना अनिवार्य है।
Site Admin | जनवरी 7, 2025 7:46 पूर्वाह्न
तमिलनाडु में एचएमपी वायरस के दो मामले सामने आए
