केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आरोप लगाया है कि डीएमके तमिलनाडु में अपनी विफलता को छिपाने संसद में परिसीमन का मुद्दा उठा रही है। संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में श्री जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार दक्षिण भारत के साथ अन्याय नहीं होने देगी और जनगणना के बाद परिसीमन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इस बीच, डीएमके सांसदों ने संसद भवन परिसर में परिसीमन के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया। मीडिया से बातचीत में पार्टी सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने कहा कि पार्टी निष्पक्ष परिसीमन पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि डीएमके इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण चाहती है क्योंकि प्रस्तावित परिसीमन तमिलनाडु सहित दक्षिणी राज्यों के हितों को नुकसान पहुंचाएगा।