तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने शिवगंगा जिले में हिरासत में अजीत कुमार की मौत का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य पारदर्शी और विश्वसनीय जांच सुनिश्चित करना है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय मद्रास उच्च न्यायालय की इस टिप्पणी के बाद लिया गया है।
इस मामले में सीबी सीआईडी जांच जारी रह सकती है और उनका मानना है कि सीबीआई जांच से मामले में अधिक स्पष्टता आएगी। श्री स्टालिन ने कहा कि पूरी जांच के साथ पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने फोन पर अजीत की मां और भाई से बात कर घटना पर संवेदना व्यक्त की।