मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात दित्वा उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है। इससे देश के पूर्वी तटवर्ती इलाकों में पहली दिसम्बर तक मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है। देश के दक्षिणी राज्यों में भी इस दौरान गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है।
बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्सों, मन्नार की खाड़ी और कन्याकुमारी के आसपास के क्षेत्रों में सोमवार तक मछुआरों को समुद्र न जाने की सलाह दी गई है। पम्बन, थुथ्थुकुड़ी, नागापट्टिणम, कारइक्काल, चेन्नई और कुड्डालोर बंदरगाहों पर तूफान संबंधी जानकारी जारी की गई है। दक्षिणी तटवर्तीय इलाकों के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। तमिलनाडु के उत्तरी भागों में अगले तीन दिन में तेज बारिश का अनुमान है।