भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने आज तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित नीलमबुर का दौरा किया और विकसित भारत जी राम जी योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। इस बातचीत में 150 से अधिक लाभार्थी शामिल हुए।
इस अवसर पर श्री नबीन ने कहा कि विकसित भारत जी राम जी योजना से जमीनी स्तर पर लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को तेजी से लागू किया जा रहा है और इसमें कोई बिचौलिया नहीं है, जिससे लाभ सीधे आम आदमी तक पहुंच रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और उसे दोबारा निर्वाचित नहीं किया जाना चाहिए।