जुलाई 13, 2025 9:36 अपराह्न

printer

तमिलनाडु: तिरुवल्‍लूर के निकट डीजल टैंकर मालगाड़ी में आग की घटना

तमिलनाडु में तिरुवल्‍लूर के निकट आज सुबह डीजल टैंकर मालगाड़ी में आग लग गई। हाईस्‍पीड डीजल की 45 टैंकरों वाली यह मालगाड़ी एन्‍नोर से वालाजाबाद जा रही थी। यह दुर्घटना आज तड़के तिरुवल्‍लूर जिले के ईगात्‍तूर में हुई। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं लगा है। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है और डीजल को अन्‍य टैंकरों में भरा जा रहा है।

दुर्घटना के कारण कई यात्री और मालगाडि़यों को दूसरे मार्गों से चलाया जा रहा है तथा चेन्‍नई से अरक्‍कोनम के रेलमार्ग पर सेवाएं अस्‍थाई रूप से निलंबित कर दी गई हैं। रेल विभाग के अनुसार इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।