मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 6, 2024 4:20 अपराह्न | डीएमके - विधायक मृत्यु

printer

तमिलनाडु: डीएमके विधायक एन. पुगाजेंती का विल्‍लुपुरम मेडिकल अस्‍पताल में निधन   

 

तमिलनाडु में आज विक्रावंडी क्षेत्र के डीएमके पार्टी के दो बार के विधायक एन. पुगाजेंती का विल्‍लुपुरम मेडिकल अस्पताल में निधन हो गया। 69 वर्षीय विधायक को लीवर संबंधित बीमारी थी जिसके कारण उनका इलाज पिछले कुछ दिनों से चेन्नई के निजी अस्पताल में चल रहा था। शुक्रवार को जनसभा के दौरान वह मंच पर ही बेहोश होकर गिर गए, जिसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया था। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।