तमिलनाडु में डिंडीगुल के अस्पताल में कल रात आग लगने से एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गये। बताया जा रहा है कि इमारत की पहली मंजिल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।
हादसे के समय मरीज, तीमारदार और कर्मचारियों सहित पचास से अधिक लोग मौजूद थे। आग फैलने पर लोग घबराहट में पहली और दूसरी मंजिल की ओर भागे। एंबुलेंस शीघ्र ही घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को सुरक्षित निकाल कर सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। लिफ्ट से पांच शव बरामद हुए।