तमिलनाडु में आज सवेरे कुड्डालोर और अलापक्कम के बीच एक स्कूल वैन के विल्लूपुरम- मयलादुरई यात्री रेलगाड़ी की चपेट में आने से तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पुद्दुचेरी के जिपमर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिये गए हैं।
मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने इस दुर्घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की है और मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और अन्य घायलों को पचास-पचास हजार रुपये देने की घोषणा की है। दक्षिणी रेलवे ने भी दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।