तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना डी एम के (एआईएडीएमके) पार्टी से निष्कासित वरिष्ठ नेता के. ए. सेंगोट्टईयन अब तमिलगा वेत्री कलगम (टीवीके) पार्टी में शामिल हो गए हैं। एक्टर और पॉलिटिशियन विजय द्वारा शुरू की गई टीवीके पार्टी में श्री सेंगोट्टईयन को मुख्य आयोजक नियुक्त किया गया है।
एआईएडीएमके में पांच दशक बिताने वाले श्री सेंगोट्टईयन को इस अक्टूबर में एआईएडीएमके से निष्कासित कर दिया गया था। वे 2021 में गोबिचेट्टीपलायम विधानसभा क्षेत्र से चुने गए थे। 1970 के दशक में राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले श्री सेंगोट्टईयन पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के मंत्रिमंडल में कई बार मंत्री भी रहे।