तमिलनाडु में चेंगलपट्टू जिले के मदुरंदगम में आज तड़के तीन वाहनों की दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना चेन्नई-त्रिची राजमार्ग पर एक निजी बस के एक लॉरी से टकराने से हुई। निजी बस के पीछे चल रही सरकारी बस भी टकरा गई। निजी बस में जा रहे चार यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जिनमें एक महिला भी थी। घायलों को चेंगलपट्टू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
Site Admin | मई 16, 2024 8:08 पूर्वाह्न
तमिलनाडु: चेंगलपट्टू जिले के मदुरंदगम में तीन वाहनों की दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु
