सितम्बर 17, 2025 7:33 पूर्वाह्न

printer

तमिलनाडु के CM स्टालिन ने PM मोदी से उर्वरक आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपील

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से राज्‍य में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल्‍द कार्रवाई का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में श्री स्‍टालि‍न ने अनुरोध किया कि रसायन और उर्वरक मंत्रालय को उर्वरकों की कमी  तत्काल दूर करने का निर्देश दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने राज्य को 40 हज़ार मिलियन टन यूरिया, 20 हज़ार मिलियन टन डीएपी, 20 हज़ार मिलियन टन एमओपी और 40 हज़ार मिलियन टन एनपीके कॉम्प्लेक्स का जल्‍द आवंटन करने का आग्रह किया। मुख्‍यमंत्री ने पिछले महीने आपूर्ति में कमी का भी उल्लेख किया और श्री मोदी से तमिलनाडु में खरीफ और आगामी रबी सीजन के दौरान उर्वरकों की कमी दूर करने के लिए तत्काल कार्रवाई की अपील की।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला