मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 11, 2025 1:48 अपराह्न

printer

तमिलनाडु के मुरुगन मंदिरों में पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है थाईपूसम त्‍यौहार

 

तमिलनाडु के मुरुगन मंदिरों में थाईपूसम त्‍यौहार पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस त्यौहार में लोग भगवान मुरुगन को चढ़ाने के लिये कवड़ी आट्टम और पाल कवड़ी दूध के बर्तन ले जाते हैं। भक्त शुद्धिकरण प्रक्रिया के रूप में जीभ, गाल और त्वचा में वेल स्कूव भी चुभोते हैं। यह त्यौहार श्रीलंका, मलेशिया, सिंगापुर और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों और अमेरिका और ब्रिटेन में भी मनाया जाता है। यह त्यौहार तमिल कैलेंडर में थाई महीने की पूर्णिमा के दिन पड़ता है।