मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 7, 2025 1:05 अपराह्न

printer

तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एम. के. स्‍टालिन ने यूजीसी नेट परीक्षाओं की तारीखें बदलने की अपील की

 

तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एम. के. स्‍टालिन ने विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नेट परीक्षाओं की तारीखें बदलने के लिए केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री धमेन्‍द्र प्रधान से फिर से अपील की है। अपने पत्र में मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि राज्‍य में इस महीने की 13 से 16 तारीख तक पोंगल मनाया जाएगा जिसके लिए राज्‍य सरकार ने छुट्टी घोषित की है। श्री स्‍टालिन ने कहा कि पोंगल के सांस्‍कृतिक महत्‍व को देखते हुए आवेदकों के लिए परीक्षा में भाग लेना कठिन होगा। उन्‍होंने परीक्षा की तारीखों पर तत्‍काल पुनर्विचार करने का अनुरोध किया। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि चार्टर्ड एकाउटेंट्स फाउंडेशन की परीक्षा की तारीखें भी पोंगल की छुट्टियों के कारण बदली गई हैं।