तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने विश्व शतरंज चैंपियन डी. गुकेश को पांच करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है। सोशल मीडिया पर पोस्ट में मुख्यमंत्री स्टालिन ने चैंपियन को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु को उन पर गर्व है। तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि और राजनीतिक दलों के नेताओं ने 18 वर्षीय सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन को बधाई दी।
iगौरतलब है कि भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कल सिंगापुर में वर्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है। गुकेश, विश्वनाथन आनंद के बाद शतरंज में विश्व चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। वह इस खिताब को जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है।