मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 29, 2023 12:59 अपराह्न | कावेरी - मुरूगन

printer

तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री दुरई मुरुगन ने कहा कर्नाटक कावेरी से राज्‍य के लिए 5000 क्यूसेक पानी छोड़े

तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री दुरई मुरुगन ने कर्नाटक सरकार से कहा है कि वह कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश के अनुसार राज्‍य के लिए 5000 क्यूसेक पानी छोडे। चेन्‍नई में संवाददाताओं से बातचीत में मंत्री ने कहा कि दोनों राज्‍यों को जल बंटवारे के मुद्दे का समाधान करने के लिए सहयोग की भावना से काम करना चाहिए। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि राज्‍य को साढ़े 12 हजार क्‍यूसेक जल की आवश्‍यकता है, और कर्नाटक द्वारा प्राधिकरण के निर्देश के अनुसार पानी न छोड़ना उचित नहीं है।

उधर कर्नाटक ने कहा है कि जल ग्रहण क्षेत्र में वर्षा कम होने को देखते हुए वह कावेरी से 3000 क्‍यूसेक पानी जारी कर सकता है। कर्नाटक के अनुसार उसके जलाशयों में भी जल का स्‍तर कम है। कर्नाटक ने कल 3000 क्‍यूसेक पानी छोड़े जाने की भी बात कही है। अगले महीने की 15 तारीख तक राज्‍य से तमिलनाडु के लिए इतनी ही मात्रा में जल और छोडा जाएगा।