भारतीय जनता पार्टी ने तमिलनाडु के कल्लकुर्ची जहरीली शराब दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर तमिलनाडु सरकार पर हमला किया है। आज नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु में डीएमके सरकार इस दुखद घटना के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है।
उन्होंने सवाल किया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन इस मामले की सीबीआई जांच का विरोध क्यों कर रहे हैं। पार्टी के एक अन्य नेता अनिल एंटनी ने भी कांग्रेस, वामदल और इंडिया गठबंधन के अन्य दलों द्वारा इस मुद्दे पर चुप्पी साधने पर भी सवाल किया।