मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 20, 2024 1:58 अपराह्न

printer

तमिलनाडु के कन्‍याकुमारी, तिरुनेलवेली, थेनी और तेनकासी जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

तमिलनाडु के मौसम विभाग ने राज्‍य के चार दक्षिणी जिलों कन्‍याकुमारी, तिरुनेलवेली, थेनी और तेनकासी में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

इस दौरान विरुधुनगर, कोयम्‍बटूर, नीलगिरी, दिंडीगुल, मदुरै, रामनाथपुरम, शिवगंगा, थूथुकुडी, तंजावुर, तिरुवरुर, मायलादुथुराई, नागापट्टिनम, कुड्डालोर, अरियालुर, पेरम्बलुर, तिरुचि और पुदुकोट्टई जिलों के कुछ हिस्सों में तेज वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की गई है।

तेज वर्षा को देखते हुए कन्‍याकुमारी, नीलगिरी, कोयंबटूर और तिरुनेलवेली जिलों में तमिलनाडु आपदा मोचन बल की नौ टीमें तैनात की गई हैं।