मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 2, 2024 9:20 पूर्वाह्न

printer

तमिलनाडु के उत्तरी तटीय क्षेत्र में चक्रवाती तूफान फेंजल कमजोर होकर गहरे दबाव के क्षेत्र में बदला: मौसम विभाग

मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु के उत्तरी तटीय क्षेत्र में चक्रवाती तूफान फेंजल कमजोर होकर गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल गया है। इसके पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और आज उत्तर तमिलनाडु से होते हुए कमजोर पड़ने की संभावना है।

 

मौसम विभाग ने आज केरल, तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में अत्‍यधिक तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। रायलसीमा और तटीय कर्नाटक में भी कुछ स्‍थानों पर तेज और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। केरल, माहे और तेलंगाना में आंधी और गरज के साथ वर्षा की संभावना है।

 

मछुआरों को समुद्र तटों पर न जाने की सलाह दी गई है। राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में दिन में आसमान साफ रहने तथा रात और सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है।