अप्रैल 17, 2024 8:53 अपराह्न

printer

तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर आज प्रचार समाप्‍त

तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीट पर आज प्रचार समाप्‍त हो गया। कुल छह करोड़ 23 लाख 33 हजार 925 मतदाता 980 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने आज कहा कि सौ प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता पैदा की गयी है।