मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 25, 2024 4:34 अपराह्न

printer

तमिलनाडु: कल्लाकुरिची में जहरीली शराब से हुई कई लोगों की मौत को लेकर विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने राज्यपाल आर.एन रवि को एक ज्ञापन सौंपा

 

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत होने के मामले को लेकर विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने आज राज्यपाल आर.एन रवि को एक ज्ञापन सौंपा। वे काला बैज लगाकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए राजभवन पहुंचे थे।

 

आज सत्र की शुरुआत होते ही विपक्षी सदस्यों ने फिर से कल्लाकुरिची की घटना पर चर्चा की मांग की। अध्यक्ष अप्‍पावू ने इसकी अनुमति नहीं दी और कहा कि वे शून्यकाल के दौरान इस मामले पर चर्चा कर सकते हैं। लेकिन इस पर भी विपक्षी सदस्य शांत नहीं हुए और नारेबाजी करते रहे। अध्यक्ष ने इसपर कहा कि अगर वे इस तरह व्यवधान पैदा करते रहेंगे तो वे सप्ताह भर के लिए सत्र से निलंबित कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि शोर शराबा कर रहे सदस्यों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया जाना चाहिए। अध्यक्ष ने इसे स्वीकार कर लिया।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब त्रासदी की जांच के लिए सरकार की ओर से आयोग का गठन किया जा चुका है। इस मामले में अब तक बीस लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये का मुआवजा भी दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष शराब मामले को लेकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहा है। कल्लाकुरिची में 10 जुलाई को उपचुनाव हो रहा है। ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का इस विधानसभा क्षेत्र में आना जाना लगा हुआ है।