जनवरी 24, 2025 5:41 अपराह्न

printer

तमिलनाडु कई ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनने का लक्ष्‍य रखता है: टी.आर.बी राजा

तमिलनाडु, अनुसंधान और विकास परियोजनाओं, विनिर्माण क्षेत्र, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और जीव-वि‍ज्ञान में नए निवेश के लिए खुला रहेगा और सुनिश्चित करेगा कि युवा प्रतिभाशील हों और कोई भी चुनौतीपूर्ण कार्य करने के लिए तैयार रहें। विश्‍व आर्थिक मंच में उद्योग और निवेश प्रोत्‍साहन मंत्री टी.आर.बी राजा ने कहा कि तमिलनाडु कई ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनने का लक्ष्‍य रखता है और औद्योगिक विकास को गति देने के सभी विकल्‍पों पर ध्‍यान दिया जा रहा है।

उन्‍होंने बल दिया कि राज्‍य सरकार दीर्घावधि विज़न के साथ कार्य कर रही है और ये विज़न न सिर्फ विकास के लिए बल्कि समान अवसरों वाले समाज को विकसित करने के लिए भी है। उन्‍होंने कहा कि पूरे देश में फैक्‍ट्ररियों में काम करने वाली सभी महिलाओं में से 43 प्रतिशत महिलाएं तमिलनाडु से हैं।