मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 2, 2024 9:21 पूर्वाह्न

printer

तमिलनाडु: अरब सागर की ओर बढ़ते चक्रवात फेंजल के असर से कई जिलों में तेज वर्षा

तमिलनाडु में, अरब सागर की ओर बढते चक्रवात फेंजल के असर से कई जिलों में तेज वर्षा हो रही है। विल्‍लुपुरम, तिरूवनमलई, सलेम, धर्मपुरी, नमक्‍कल, कृष्‍णगिरी, तिरूपत्तुर और नीलगिरी क्षेत्र में लगातार बारिश जारी है। तिरूवनमलई के पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्‍खलन से भारी नुकसान हुआ है। राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल ने आज सुबह राहत कार्य शुरू कर दिया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में व्‍यापक वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।