मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 8, 2024 2:11 अपराह्न

printer

तमिलनाडुः डीएमके-नेता पुगाजेंडी के निधन के बाद ख़ाली हुई विक्रवन्‍दी विधानसभा-सीट

तमिलनाडु विधानसभा सचिवालय ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर विक्रवन्‍दी विधानसभा सीट खाली होने की सूचना दे दी है। यह सीट 6 अप्रैल को मौजूदा विधायक एन. पुगाजेंडी के निधन के बाद रिक्त हुई है। डीएमके पार्टी के नेता पुगाजेंडी विक्रवन्‍दी से दो बार विधायक रहे।