मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 28, 2024 10:37 पूर्वाह्न

printer

तमिलनाडुः एमडीएमके के कद्दावार नेता ए0 गणेशामूर्ति का कोयंबटूर में निधन

तीन बार के लोकसभा सांसद ए0 गणेशामूर्ति का आज सुबह कोयंबटूर के एक अस्‍पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। तीन दिन पहले कथित रूप से कीटनाशक खाने के बाद उनका कोयंबटूर के अस्‍पताल में इलाज चल रहा था।

76 वर्षीय गणेशामूर्ति इरोड से लोकसभा सांसद थे और सभी राजनीतिक दलों में सम्‍माननीय थे। वे 1989 से 1991 तक राज्‍य विधानसभा के सदस्‍य रहे। वे लम्‍बे समय तक एमडीएमके पार्टी के महासचिव वायको के साथ जुड़े रहे।

वे पार्टी में हाल की घटनाओं से निराश थे।