तीन बार के लोकसभा सांसद ए0 गणेशामूर्ति का आज सुबह कोयंबटूर के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। तीन दिन पहले कथित रूप से कीटनाशक खाने के बाद उनका कोयंबटूर के अस्पताल में इलाज चल रहा था।
76 वर्षीय गणेशामूर्ति इरोड से लोकसभा सांसद थे और सभी राजनीतिक दलों में सम्माननीय थे। वे 1989 से 1991 तक राज्य विधानसभा के सदस्य रहे। वे लम्बे समय तक एमडीएमके पार्टी के महासचिव वायको के साथ जुड़े रहे।
वे पार्टी में हाल की घटनाओं से निराश थे।