प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत ने तपेदिक-टीबी के खिलाफ अभियान में उल्लेखनीय प्रगति की है। हाल ही में संपन्न 100-दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान से मिली महत्वपूर्ण जानकारियों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा के एक लेख को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अभियान ने टीबी मुक्त भारत के लिए एक मजबूत नींव रखी है।
कल विश्व तपेदिक दिवस पर लेख में श्री नड्डा ने कहा कि भारत टीबी को खत्म करने के दृष्टिकोण को पुनर्परिभाषित कर रहा है।
श्री नड्डा ने यह भी कहा कि टीबी के मामलों का पता लगाकर मृत्यु दर को कम करके और नए संक्रमणों को रोकने में इस अभियान ने भारत के प्रयासों को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि भारत न केवल टीबी से लड़ रहा है, बल्कि इसे हराने के लिए सक्रिय रूप से काम भी कर रहा है।