दिसम्बर 16, 2025 5:52 अपराह्न

printer

तथ्य जांच: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के 25 लाख कमाने वाले वीडियो को सरकार ने बताया फर्जी

सरकार ने सोशल मीडिया पर प्रसारित ऐसे वीडियो का खंडन किया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने प्रतिमाह 25 लाख रुपए तक के मुनाफे वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रणाली का शुभारंभ किया है। पत्र सूचना कार्यालय की तथ्‍य जांच इकाई ने बताया कि वीडियो में 25 हजार रुपए के शुरूआती निवेश के साथ हर रोज 90 हजार रुपए और प्रतिमाह लगभग 25 लाख रुपए के मुनाफे का झूठा दावा किया गया है।
 
इकाई ने इसे फर्जी वीडियो बताया तथा वित्त मंत्री या सरकार द्वारा इस निवेश प्‍लेटफॉर्म या योजना को किसी समर्थन से इनकार किया है। लोगों से केवल आधिकारिक सूत्रों पर भरोसा करने और ऐसा वीडियो साझा करने से पहले जानकारी की पुष्टि करने का आग्रह किया गया है।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला