केरल और तमिलनाडु के तटवर्ती इलाकों में ऊंची लहरों को देखते हुए केरल में आज रात 11.30 बजे तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है। लहरों के कारण केरल में तिरुवनंतपुरम और त्रिशूर में समुद्र तट पर बड़े पैमाने पर भू-क्षरण की ख़बरें हैं जिसके कारण इन इलाकों के लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया जा रहा है। तटीय इलाकों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है और लोगों को इन इलाकों में ना जाने की सलाह दी गई है। मछुआरों से कहा गया है कि वे स्थिति में सुधार होने तक केरल के समुद्र में न जाएं।