मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 25, 2024 9:04 अपराह्न

printer

तटरक्षक बलों ने कल पोरबंदर से लगभग 50 किलोमीटर समुद्र में डूब रही मछली पकडने वाली नौका से सभी पांच मछुआरों को बचा लिया

 

तटरक्षक बलों ने कल गुजरात में पोरबंदर से लगभग 50 किलोमीटर समुद्र में डूब रही मछली पकडने वाली नौका से सभी पांच मछुआरों को बचा लिया। तटरक्षक बलों ने आपात संकेत मिलने पर यह कार्रवाई की। इस नौका में लगभग 75 प्रतिशत पानी भर गया था। मछुआरों को चिकित्‍सा सहायता भी उपलब्‍ध कराई गई।