हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2024 (एचपीसीईटी) की उत्तर कुंजी जारी की है। जिन अभ्यर्थियों ने बीटेक, बी फार्मेसी, एमसीए, एमबीए व एमबीए पर्यटन में प्रवेश के लिए 7868 अभ्यर्थियों ने दस मई को प्रवेश परीक्षा दी है। तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के सभी विषयों की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। अभ्यर्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उत्तर कुंजी देख सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि उत्तर कुंजी से संबंधित किसी अभ्यर्थी का कोई सुझाव है जो वह 16 मई सायं पांच बजे तक ई-मेल के माध्यम से सूचित कर सकता है।कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम अगले सप्ताह घोषित किया जाएगा।
Site Admin | मई 13, 2024 6:52 अपराह्न
तकनीकी विवि की यूजी व पीजी की परीक्षाएं शुरू
