मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 20, 2025 10:09 पूर्वाह्न

printer

तकनीकी क्षेत्र में विदेशियों की संख्या सीमित करने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प ने एच-वन बी वीज़ा पर वार्षिक शुल्क लगाने की घोषणा की

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तकनीकी क्षेत्र में विदेशियों की संख्या सीमित करने के लिए एच-वन बी वीज़ा पर एक लाख डॉलर का वार्षिक शुल्क लगाने की घोषणा की है। इससे ऐसे वीसा पर दूसरे देशों से कर्मियों को लाने की इच्छुक कंपनियों को हर साल प्रति वीसा एक लाख डॉलर का भुगतान करना होगा।

   

अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कंपनी जिन कर्मचारियों को लाना चाह रही हैं, वे वास्तव में अत्यधिक कुशल हैं और अमरीकी कर्मचारी उनका स्थान नहीं ले सकते।

   

इसके अलावा, ट्रम्प प्रशासन ने दुनिया भर के अमीरों को अमरीका में स्थायी निवास की पेशकश के लिए एक महंगे गोल्ड कार्ड कार्यक्रम की शुरुआत की है ताकि वे अमरीकी अर्थव्यवस्था में महत्‍वपूर्ण योगदान कर सकें। इसके तहत आवेदक को 10 लाख डॉलर का भुगतान करना होगा, जबकि कर्मचारियों की प्रायोजक कंपनियों को प्रति व्यक्ति 20 लाख डॉलर देना होगा। गोल्ड कार्ड धारकों को अमरीका में काम करने का अधिकार होगा। इसमें नागरिकता के प्रावधान भी शामिल हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला