नवम्बर 3, 2025 5:09 अपराह्न

printer

तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने दूसरे कार्यकाल के लिए आज शपथ ग्रहण की

तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने दूसरे कार्यकाल के लिए आज शपथ ग्रहण की। हिंसक विरोध प्रदर्शनों और विपक्ष के विरोध के बाद हुए राष्‍ट्रपति के चुनाव कराए गए थे। शपथ ग्रहण समारोह राजधानी डोडोमा में आयोजित किया गया।

कई विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया गया और कई नेताओं को चुनाव लड़ने से रोक दिया गया। इसके बाद शनिवार को सामिया सुलुहू हसन को 98 प्रतिशत मतों के साथ विजेता घोषित किया गया।

जीत के बाद भाषण में सामिया ने कहा कि चुनाव स्वतंत्र और लोकतांत्रिक था। उन्‍होंने प्रदर्शनकारियों को देशद्रोही बताया। अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों ने चुनाव की पारदर्शिता और सैकड़ों लोगों के मारे जाने और घायल होने की खबरों पर चिंता जताई है।

इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने कहा था कि तीन शहरों में 10 लोगों की मौत की खबरें हैं।