मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 6, 2024 12:35 अपराह्न

printer

ढाका हवाई अड्डे पर कुवैत एयरवेज के विमान पर बोर्डिंग ब्रिज गिरा, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

कल रात ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुवैत एयरवेज के विमान पर बोर्डिंग ब्रिज गिर गया, जिससे उसका दरवाजा टूट गया। यह घटना कुवैत एयरवेज की उड़ान संख्‍या KU-283, बोइंग 777-300 विमान में लगभग रात 2:20 मिनट पर हुई। सभी यात्रियों के उतरने के बाद विमान के दरवाजे से लगा बोर्डिंग ब्रिज अचानक ढह गया। घटना के समय विमान पर केवल पायलट और केबिन क्रू के सदस्य ही थे।

 

क्षतिग्रस्त विमान ढाका हवाई अड्डे पर खड़ा है। विमान 284 यात्रियों के रात साथ 2:45 मिनट पर कुवैत के लिए प्रस्थान करने वाला था।