पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ महत्वपूर्ण घटनाक्रम से पहले बांग्लादेश अवामी लीग ने कल सुबह से शाम तक देशव्यापी लॉकडाउन का आह्वान किया है। इसके चलते ढाका में कडी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस, रैपिड एक्शन बटालियन और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के सुरक्षा बलों को संभावित फैसले की घोषणा से पहले राजधानी और आसपास के जिलों में बड़ी संख्या में तैनात किया गया है।
द डेली स्टार के अनुसार पुलिस मुख्यालय ने ढाका के सभी थानों को कल होने वाले अवामी लीग के कार्यक्रम से पहले गश्त और निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है। अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण-आई.सी.टी. द्वारा इसी दिन शेख हसीना के खिलाफ मामले में फैसला सुनाने की तारीख की घोषणा करने की उम्मीद है। इस आशंका के मद्देनज़र, अवामी लीग ने फ़ैसले वाले दिन पूरे देश में “लॉकडाउन” की घोषणा कर दी है।
प्रमुख सड़कों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और शहर भर में आज यातायात सामान्य से कम दिखाई दिया। अधिकारियों ने बताया कि देश भर में हुई कई हिंसक घटनाओं के बाद यह अलर्ट जारी किया गया है। पिछले दो दिनों में देश भर में लगभग 17 देसी बम विस्फोट और वाहनों में आगजनी की नौ घटनाएँ सामने आई हैं। इस बीच, बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने सभी हवाई अड्डों को विशेष सुरक्षा निर्देश जारी किया है।
अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने शेख हसीना की अनुपस्थिति में चल रहे मामले में उन पर जुलाई और अगस्त 2024 के बीच हुए छात्र विरोध प्रदर्शन से संबंधित मानवता के विरुद्ध अपराध का आरोप लगाया गया है।