बांग्लादेश में आज ढाका के डिप्लोमैटिक ज़ोन में सुरक्षा बढ़ा दी गई, जब पुलिस ने ‘जुलाई ओइक्या’ नाम के एक समूह के मार्च को रोक दिया, जिसने गुलशन में भारतीय उच्चायोग तक जाने की योजना बनाई थी।
इस बीच, भारत ने नई दिल्ली में बांग्लादेश के उच्चायोग रियाज़ हामिदुल्लाह को तलब किया और बांग्लादेश में बिगड़ते सुरक्षा माहौल और ढाका में भारतीय उच्चायोग के आसपास की सुरक्षा पर चिंता जताई।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत बांग्लादेश में हाल की कुछ घटनाओं के बारे में चरमपंथी तत्वों द्वारा बनाए जा रहे झूठे नैरेटिव को पूरी तरह से खारिज करता है।