बांग्लादेश की राजधानी ढाका और आसपास के इलाकों में आज सुबह लगभग 6:15 पर हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई और इसका केंद्र ढाका के पास नरसिंगडी में स्थित था।
किसी के हताहत होने या नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप विज्ञानियों ने हाल ही में आपदा तैयारियों को मजबूत करने, जन जागरूकता बढ़ाने और जान-माल के संभावित नुकसान को कम करने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग करने की तत्काल जरूरतों पर बल दिया है।