नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी एक से चार जुलाई तक चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर बांग्लादेश पहुंचे। रक्षा मंत्रालय ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करना और नौसेना सहयोग के नए अवसरों का पता लगाना है। श्री त्रिपाठी ढाका में अपने समकक्ष एडमिरल एम नजमुल हसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। नौसेना प्रमुख अपनी यात्रा के दौरान बांग्लादेश के सेना प्रमुख, वायु सेना प्रमुख और वरिष्ठ नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे। भारतीय नौसेना प्रमुख चार जुलाई को चटगांव में बांग्लादेश नौसेना अकादमी की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण भी करेंगे। इस बीच, भारतीय नौसेना का विध्वंसक युद्धपोत आईएनएस रणवीर एक सप्ताह की सद्भावना यात्रा पर शनिवार को चट्टगांव पहुंचा।