उत्तराखंड में नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। “ड्रग फ्री उत्तराखण्ड“ के तहत मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने पिछले दो माह में 591 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान करीब सवा चौबीस करोड़ रुपए कीमत के मादक पदार्थ बरामद किये गये। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने गढ़वाल व कुमाऊँ रेंज प्रभारी सहित सभी पुलिस अधीक्षकों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपराधियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही की समीक्षा की। बैठक के दौरान नशा तस्करों के खिलाफ इस विशेष अभियान को 31 मार्च तक बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया।