मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2024 8:25 अपराह्न

printer

ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने और काम में लापरवाही बरतने के आरोप में राज्य चिकित्सा सेवा के 26 डॉक्टरों को बर्खास्त करेगी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार ने ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने और काम में लापरवाही बरतने के आरोप में राज्य चिकित्सा सेवा के छब्बीस डॉक्टरों को बर्खास्त करने का फैसला किया है। सरकार ने कई चिकित्सा अधिकारियों की वेतन वृद्धि रोकने का भी निर्णय लिया है।

 

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जो राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, उन्‍होंने कहा कि प्रदेश के सभी चिकित्सा अधिकारी पूरी लगन से आम जनता को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं, लेकिन इनमें से कई चिकित्सा अधिकारी ऐसे भी हैं जो अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं।