अगस्त 8, 2024 5:53 अपराह्न

printer

डोला थिल्ल रोड मरम्मत कार्य के चलते 12 अगस्त से 12 सितम्बर, 2024 तक रहेगा

ज्वालामुखी उपमंडल के खुंडिया पीडब्ल्यूडी उपमंडल के अंतर्गत डोला थिल्ल रोड के मरम्मत कार्य के चलते यह मार्ग 12 अगस्त से 12 सितम्बर, 2024 तक हर प्रकार के यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस दौरान गाड़ियों की आवाजाही के लिए लगड़ू से घट्टा, घट्टा से टंबर चौक और कंडी थिल्ल टंबर मार्ग का उपयोग किया जाएगा। जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है।