अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 12 देशों से होने वाले निर्यात पर शुल्क लगाने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि, इन देशों के नामों की घोषणा कल की जाएगी। श्री ट्रम्प ने कहा कि ये आदेश अगस्त की पहली तारीख़ से लागू होंगे और कुछ देशों के मामले में यह शुल्क 70 प्रतिशत तक हो सकता है।
श्री ट्रम्प ने इस वर्ष अप्रैल में, अमरीका आने वाली वस्तुओं पर न्यूनतम 10 प्रतिशत का शुल्क लगाने की घोषणा की थी। कुछ देशों पर काफी अधिक शुल्क लगाया गया था, हालांकि बाद में इसे 9 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। अमरीका अब तक केवल दो देशों-ब्रिटेन और वियतनाम के साथ व्यापार समझौता करने में सफल हुआ है।