अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वॉल स्ट्रीट जर्नल और उसके मालिकों पर दस अरब डॉलर की मानहानि का मुकदमा दायर किया है। अखबार के मालिकों में श्री रूपर्ट मर्डोक और श्री डॉव जोन्स सहित अन्य शामिल हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल के प्रकाशित समाचार में कहा गया था कि वर्ष 2003 में जेफ्री एपस्टीन को जन्मदिन की शुभकामना देने वालों की सूची में श्री ट्रम्प का नाम भी शामिल था।
मियामी की संघीय अदालत में दायर मानहानि के मुकदमे में श्री ट्रम्प ने आरोप लगाया कि इस खबर ने उनकी प्रतिष्ठा और वित्तीय स्थिति को नुकसान पहुँचाया है।
इसके साथ ही, श्री ट्रम्प ने अमरीकी न्याय विभाग को निर्देश दिया है कि वह मैनहट्टन की संघीय अदालत में श्री एपस्टीन और उनकी सहयोगी सुश्री घिसलैन मैक्सवेल से जुडे मामलों की ग्रैंड जूरी की कार्यवाही के रिकॉर्ड सार्वजनिक करने की अपील करें।
सुश्री मैक्सवेल को वर्ष 2021 में पाँच संघीय मामलों में दोषी ठहराया गया था। श्री एपस्टीन ने वर्ष 2019 में न्यूयॉर्क की एक जेल में आत्महत्या कर ली थी। श्री ट्रम्प ने कहा है कि उन्होंने वर्ष 2006 में श्री एपस्टीन के कानूनी विवाद सार्वजनिक होने से पहले ही, उनसे दूरी बना ली थी।