अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मैक्सिको और यूरोपीय संघ से होने वाले आयात पर 30 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है। यह दर पहली अगस्त से प्रभावी होगी। श्री ट्रम्प ने कहा कि व्यापार घाटा अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा है।
27 सदस्य देशों वाले यूरोपीय संघ ने 30 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने की आलोचना की है। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि इससे महंगाई बढ़ेगी और आर्थिक विकास बाधित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यूरोपीय संघ अपने हितों की रक्षा करेगा।
इस बीच, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष वॉन डेर लेयेन ने कहा है कि पहली अगस्त से पहले ही एक निष्पक्ष समझौता करने के प्रयास किए जाएंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने आगाह किया है कि अमरीका और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार संघर्ष नुक़सानदेह होगा।
नीदरलैंड्स के कार्यवाहक प्रधानमंत्री डिक स्कूफ ने नए शुल्क को चिंताजनक बताया जो दूरगामी हित में नहीं है। जर्मनी की आर्थिक मंत्री कैथरीना रिशे ने कहा कि नए शुल्क से यूरोपीय निर्यातकों पर तो प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा ही, अमरीकी अर्थव्यवस्था और उपभोक्ताओं के हित भी प्रभावित होंगे।