मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 21, 2025 11:05 पूर्वाह्न

printer

डोनाल्ड ट्रम्प ने दी वेनेजुएला को धमकी- प्रवासियों को तुरंत अपने देश में वापस नहीं बुलाया तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कल सोशल मीडिया पर वेनेजुएला को धमकी दी है कि अगर उसने अप्रवासियों को तुरंत अपने देश में वापस नहीं बुलाया तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। श्री ट्रम्‍प ने वेनेजुएला से कैरिबियाई देशों में कथित तौर पर नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले जहाजों पर एक और हमले की घोषणा के एक दिन बाद यह धमकी दी। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जिन्हें उन्होंने पुरुष नार्को टेररिस्ट बताया।

   

दूसरी ओर, वेनेजुएला ने अमरीका पर कैरिबियाई देशों में अघोषित युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया है और इस महीने सितंबर में अब तक नावों पर हुए तीन हमलों की संयुक्त राष्ट्र से जाँच कराने की माँग की है, जिनमें 17 लोग मारे गए हैं। अमरीका ने वेनेजुएला के तट से दूर अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र में सात युद्धपोत, एक परमाणु ऊर्जा चालित पनडुब्बी और एफ-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान तैनात किए हैं।